तो दोस्तों आज हम देखेंगे इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए in 2026 और आप तो जानते ही होंगे आज कल लोग जिसको देखो वो इंस्टाग्राम उपयोग कर रहा है लेकिन किसिको भी पता नहीं है की उसी इंस्टाग्राम का उपयोग करके पैसा भी कमा जा सकता है तो वही आज हम देखेंगे

आज के डिजिटल दौर में Instagram सिर्फ एक सोशल मीडिया ऐप नहीं, बल्कि एक कमाई का जरिया बन चुका है। लाखों लोग रोज़ाना Instagram पर Photo, Videos और Reels शेयर करते हैं – लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस प्लेटफॉर्म से हर महीने हजारों से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं?
अगर आपके पास क्रिएटिविटी है और आप स्मार्ट तरीके से Instagram का इस्तेमाल करते हैं, तो आप भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं। तो हम जानेंगे कि Instagram से पैसा कैसे कमाया जा सकता है – वो भी पूरी जानकारी के साथ हिंदी में।
Instagram क्या है ?
इंस्टाग्राम एक दुनिया का ऐसा प्लेटफार्म है की वह आप फोटो और वीडियोस डाल के अच्छे खासे फोल्लोवेर्स गेन कर सकते ह। और एक बार अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हो जाने के बाद आप ब्रांड प्रोमोक्शं और भी बोहत सरे तरीके है। Instagram एक फ्री सोशल मीडिया ऐप है जिसे यूज़र्स फोटो, वीडियो और Reels शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसे 2010 में लॉन्च किया गया था और अब यह Meta (मतलब की पहले Facebook) कंपनी का हिस्सा है।
Instagram से कोण पैसा कमा सकता है ?
इंस्टाग्राम से कोई भी पैसा कमा सकता है बस आप आप के अच्छे फोल्लोवेर्स होने चाहिए। और आप में ऐसा कोई न कोई स्किल या टैलेंट होना चाहिए जो की आप ऑनलाइन Sell कर सको जैसे की Painting, Sketch मलतब की आप में कोई न कोई क्रिएटिविटी होनी चाहिए। अगर नहीं होगी तो भी चलेगा फिर आप का कंटेंट कॉमेडी होगा तो भी चलेगा लेकिन बस आप के Followers होना चाहिए।
तो अब हम देखेंगे कुछ तरीके जो की इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के है👇
1. ब्रांड प्रमोशन (Brand Promotion )
यदि आपके पास अच्छा-खासा फॉलोअर्स बेस है (कम से कम 5,000–10,000), तो कंपनियाँ आपको अपने प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए पैसे देना शुरू कर देती हैं।
कैसे करें शुरू:
- अपने niche (जैसे फैशन, फिटनेस, ट्रैवल)
- Professional Profile और बायो बनाएं
- लगातार क्वालिटी कंटेंट डालें
- Brands को DM करें या influencer platforms पर रजिस्टर करें
कमाई: ₹500 से ₹50,000 प्रति पोस्ट तक वैसे तो ये जितने आप के Followers है उस पे Depend करता है।
2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
आप अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट्स का लिंक अपने इंस्टाग्राम पोस्ट या स्टोरी में लगाकर हर बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं।
कैसे करें शुरू:
- Amazon Associates Program, Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म से एफिलिएट लिंक लें
- उस प्रोडक्ट का यूज़ करें और रिव्यू शेयर करें
- बायो या स्टोरी में लिंक लगाएं
कमाई: ₹10 से ₹10,000 प्रति बिक्री तक
3. इंस्टाग्राम शॉप (Sell Products on Instagram)
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है (जैसे कपड़े, हैंडमेड सामान, गिफ्ट आइटम्स), तो आप Instagram पर अपनी दुकान खोल सकते हैं।
कैसे करें शुरू:
- एक बिज़नेस अकाउंट बनाएं
- Instagram Shop सेट करें
- अच्छे Photo और Reels बनाएं
- इंस्टाग्राम पर ऑर्डर लेकर WhatsApp या वेबसाइट से डिलीवरी करें
कमाई: आपकी बिक्री पर निर्भर करता है अगर आप के Followers अच्छे है और आप जिस प्रकार का कंटेंट डालते हो उसी प्रकार का प्रोडक्ट होगा तो आप की कमाई अच्छी होगी।
4. इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाएं (Instagram Reels Bonus Program)
इंस्टाग्राम कई देशों में Creators को Reels के व्यूज़ के आधार पर बोनस देता है। अगर आप इंडिया से हो तो आप को मिलेगा। जितने ज्यादा आप रील्स डालोगे उतना ही आपको परफॉरमेंस बोनोस मिलेगा।
कैसे करें शुरू:
- लगातार ओरिजिनल रील्स बनाएं
- Violations से बचें
- Creator account रखें
- भारत में यह फ़ीचर कभी-कभी एक्टिवेट हुआ है – अपडेट्स पर नज़र रखें
कमाई: $100 से $10,000 (अगर एक्टिवेटेड हो)
5. ऑनलाइन कोर्स या ई-बुक बेचें (Sell Courses or Ebooks)
अगर आप किसी स्किल (जैसे फोटोग्राफी, मेकअप, योगा) में माहिर हैं, तो आप उसका कोर्स या ई-बुक बना सकते हैं। और इंस्टाग्राम पे बेच सकते है।
कैसे करें शुरू:
- एक आकर्षक लैंडिंग पेज बनाएं (जैसे Canva या Notion से)
- इंस्टाग्राम पर टीज़र वीडियो और टिप्स शेयर करें या पोस्ट डाले
- जो भी लैंडिंग पेज का लिंक है वो बायो में लगाओ
कमाई: ₹99 से ₹4999 तक प्रति यूजर
6. पेड प्रमोशन सर्विस देना (Offer Paid Promotions)
अगर आप खुद micro-influencer हैं, तो दूसरे छोटे creators या startups के पेज प्रमोट कर सकते हैं।
कैसे करें शुरू:
- अपने प्रोफाइल पर “Paid Promo Available” लिखें
- Transparent rates रखें
- Follower-base और niche के हिसाब से चार्ज करें
कमाई: ₹200 से ₹5000 प्रति प्रमोशन
निष्कर्ष
Instagram एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है जहाँ सिर्फ फेम ही नहीं, पैसा भी है – वो भी बिना किसी भारी इन्वेस्टमेंट के। आपको चाहिए सिर्फ एक मोबाइल, अच्छी सोच, और मेहनत।और आप को जिओ का इंटरनेट तो ५ग अनलिमिटेड मिल ही रहा ह। अगर आप ऊपर दिए गए तरीकों से मेहनत करते है तो हैं, तो 2025 में आप Instagram से ₹10,000 नहीं, बल्कि ₹1 लाख+ तक भी कमा सकते हैं। और अगर आप कंसिस्टेंट मेहनत करेंगे तो आप को जल्दी ही फोल्लोवेर्स भी बढ़ेंगे और आप पैसा भी कमाएंगे।
Read More👉 Facebook se paisa kamane ke tarike
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Instagram से पैसा कमानेको कितने Followers की जरुरत होती है?
Instagram से पैसा कमाने के लिए फोल्लोवेर्स की संख्या अगर १००० है या ५००० है तो भी आप कमा सकते है लेकिनअगर आप का इंगेजमेंट रेट अच्छा है (मतलब की आप के लाइक्स एंड कमैंट्स अच्छा है ) तो आप को अच्छा खासा अमाउंट मिल सकता है। अगर आप का ज्यादा फोल्लोवेर्स है और इंगेजमेंट कम है तो आप को शायद कम अमाउंट मिलेगा और कम फोल्लोवेर्स भी है लेकिन आपका इंगेजमेंट अच्छा है तो आप को अच्छा पैसा मिलेगा।
क्या हमें Instagram पे व्यूज का पैसा मिलता है ?
जी नहीं, इंस्टाग्राम पर व्यूज का कोई पैसा है मिलत। क्यों की इंस्टाग्राम पे कोई भी वीडियो और रील को Monetization करने का कोई ऑप्शन नहीं है हलाकि कोई गिफ्ट भेज सकता है।
क्या इंस्टाग्राम पे Ads On Reel है जैसे की फेसबुक पे है।
जी नहीं, इंस्टाग्राम पर Ads On Reel नहीं है और रील्स का कोई पैसा नहीं मिलता।
क्या Instagram पे जितना ज्यादा व्यूज उतना ज्यादा पैसा मिलता है?
जी नहीं, ज्यादा व्यूज से ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा।
क्या इंस्टाग्राम फोटो के लिए पैसा दे रहा है जैसे की अभी फेसबुक दे रहा है?
नहीं, इंस्टाग्राम फोटो के लिए कोई भी पैसा नहीं देता है।